PM Kisan New Farmer Registration – 2024 Apply Online @ pmkisan.gov.in

अगर आप ने पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लिये अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिए और हर साल ६००० रुपये आर्थिक सहाय्य पाइये। PM Kisan योजना के लिये किसान ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है। तो चलिये जानते है की नये किसान पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर कैसे कर सकते है।

पी एम किसान योजना के लिये आवश्यक दस्तावेजपी एम किसान योजना के लिये पात्रता
SchemePM Kisan Samman Nidhi Yojana
(पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
ForFarmers
(किसान)
Benefitsप्रति वर्ष ६००० रु आर्थिक सहायता
Launched byGovernment of India
Managed byDepartment of Agriculture
& Farmers Welfare

PM Kisan New Farmer Online Registration

एक नए किसान के रूप में पीएम-किसान योजना के लिए रजिस्टर करने के लिये, पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद Farmers Corner इस टॅब में से New Farmer Registration इस बटन करे इससे आप PM Kisan Self Registration कर पायेंगे।

Go to the PM Kisan > Farmers Corner > New Farmer Registration

Page – pmkisan.gov.in/RegistrationFormNew.aspx

Step 1 – आधार संख्या दर्ज करे –

सबसे पहले आपको किसान के प्रकार का चयन करना है अगर किसान ग्रामीण क्षेत्र है तो Rural Farmer Registration और शहरी क्षेत्र के किसान हो तो Urban Farmer Registration इस पर्याय को चुनना है।

अब आपको अपनी १२ अंको की आधार संख्या, Mobile Number और आप किस राज्य से है यह जानकारी दर्ज करनी है।

Get OTP इस पर्याय पर क्लिक करे उसके बाद आपका आपने जो Mobile Number दर्ज किया है उसपर एक OTP आयेगा उसे दर्ज Submit करे। बादमे आपकी आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify Aadhaar OTP इस बटन पर क्लिक करे।

kisan registration online form
Kisan Registration Online Form

Step 2 – जानकारी दर्ज करे –

अब आपके सामने एक नया टॅब खुलेगा उसमे सबसे पहले आपको अपना DIstrict, Town और Ward चुनना है, बादमे निचे दी गई जानकारी दर्ज करे।

  • Farmer Personal Details >
    • Farmer Name
    • Gender
    • Category
    • Farmer Type
    • Select ID Type
    • Mobile Number
    • Land Registration ID
    • Ration Card No.
    • Acceptance for PM Kisan Mandhan Yojana?
    • Ownership (Land Holding)
  • Add Land Detail
  • Upload Supporting Document
New Farmer Registration for PM Kisan Yojana

उपर दी गई सभी जानकारी भरने के बाद Self Declaration Form पर टिक करके Save बटन पर क्लिक करे।

Step 3 – Get Farmer ID –

आखिर में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा आपको Farmer ID मिल जायेगी उसकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करे सकते है।

New Registration for PM Kisan Yojana


F&Q

PM Kisan योजना के तहत लाभ पाने के लिए कौन पात्र हैं?

सभी भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं।

पी एम किसान योजना आवेदन के लिये जरुरी दस्तावेज कोणसे है?

नये किसान जो पी एम किसान योजना के लिये आवेदन करना चाहते है उन्हें आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, खसरा खतौनी नंबर (Land Registration Number), राशन कार्ड, बैंक अकाउंट यह सब दस्तावेज जरुरी है।

Leave a Comment

error: