PM Kisan eKYC करे – Online (OTP Based) and Offline (CSC) @ pmkisan.gov.in

PM Kisan eKYC – Online (OTP Based) and Offline (Biometric) Submit Your eKYC Online using Aaadhar and Offline using Biometric.

PM Kisan योजना के अंतर्गत जो भी किसान रजिस्टर्ड है उन सभी को eKYC करना अनिवार्य है अगर आपने अपना eKYC पूरा नहीं किया है तो जल्द ही कर लिजिये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीको से अपना eKYC पूरा कर सकते है।

PM Kisan
e-KYC Online
PM Kisan
KYC Offline
OTP Based
(Aadhaar Linked Registered
Mobile Number)
Biometric
(Nearest CSC Center)

PM Kisan eKYC करे Online (OTP Based)

अगर आपकी पी एम किसान योजना की eKYC पूरी नहीं हुई हो तो आप PM Kisan की अधिकृत वेबसाइट पर जाये वहा पर Farmers Corner में से e-KYC पर्याय को चुने या सीधा उस पेज पार जाणे के लिये उपर दिये गये बटण पर क्लिक करे।

  1. OTP Based eKYC के लिये आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है।
  2. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो पहले मोबाइल नंबर लिंक कर लीजिए या फिर आप ऑफलाइन अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपने बायोमेट्रिक देकर भी eKYC कर सकते है।
  • OTP Based e-KYC करे इस पेज आने के बाद सबसे पहले आपको अपना १२ अंको का आधार नंबर दर्ज करना है ध्यान रखे आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये आधार संख्या दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करे।
OTP Based eKYC for PM Kisan Yojana

  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसके बाद Get Mobile OTP इस बटन पर क्लिक करे।
  • आपने दर्ज किये हुये मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Submit OTP बटन पर क्लिक करे।
  • Submit OTP इस बटन पर क्लिक करने के बाद Get Aadhaar OTP इस बटन पर क्लिक करे।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे।
  • Submit करते है आपके स्क्रीन पर Ekyc has been done successfully का मैसेज दिखायी देगा यानि आपका eKYC पूरा हो चूका है।

PM Kisan OTP Based eKYC

PM Kisan eKYC करे Offline (Biometric)

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं या फिर कोई अन्य कारण से आप ऑनलाइन eKYC नहीं कर पा रहे तो आप ऑफलाइन अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपने बायोमेट्रिक से भी PM Kisan eKYC कर सकते है।


मैं अपनी PM Kisan e-KYC ऑनलाइन कैसे करूं?

अगर आपने हाल ही मे अपनी आधार कार्ड कि जाणकारी अपडेट करवाई है तो आप PM Kisan अधिकारीक वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपनी OTP Based ऑनलाइन eKYC कर सकते है।

क्या मे PM Kisan eKYC ऑफलाइन कर सकता हू?

हा, आप चाहे तो ऑफलाइन आपके नजदिकी CSC (Common Service Centre) जाकर बायोमेट्रिक यानी अंगुठे स्कॅन कारके भी अपनी PM Kisan eKYC कर सकते है।

Leave a Comment

error: